रांची, मई 7 -- खूंटी, प्रतिनिधि। ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव स्टेडियम खेल गांव में आयोजित द्वितीय ऑल इंडिया सिक्का ए कराटे प्रतियोगिता में लिटिल फ्लावर इंग्लिश मीडियम स्कूल, डोड़मा के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कई पदक जीते। प्रतियोगिता में आकृति कच्छप ने स्वर्ण, पीतांबर साईं ने रजत, जबकि अंकित लकड़ा, अंशु लकड़ा और नेहा कश्यप ने कांस्य पदक हासिल किया। बुधवार को जब विजयी छात्र-छात्राएं विद्यालय पहुंचे, तो प्रधानाध्यापिका सिस्टर दिव्या किंडो ने सभी बच्चों को मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय में हर्ष और गर्व का माहौल देखने को मिला। कार्यक्रम में विद्यालय के कराटे प्रशिक्षक विजय कुमार, संदीप टोपनो, अमित मुंडू, सुशील आईंद, गुलशन हेरेंज, सिस्टर रेशमा, अग्नसिया, गबरीला, जोसेफ तोपनो,...