बिहारशरीफ, सितम्बर 8 -- कराटे प्रतियोगिता : शेखपुरा को दो स्वर्ण समेत मिले 5 पदक शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। पटना सिटी में हुई बिहार इंटर स्कूल एंड कॉलेज कराटे चैंपियनशिप अंडर-14 एवं अंडर-17 बालक एवं बालिका वर्ग में शेखपुरा के खिलाड़ियों ने पांच पदक जीतकर जिले का नाम रौशन किया है। शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक अपने नाम किया है। जिला कराटे संध के जिला सचिव सिहानदाई अशोक कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में विभिन्न भार वर्गों में खिलाड़ियों ने अनुशासन, तकनीक और आत्मविश्वास के साथ जीत का परचम लहराया। स्वर्ण पदक विजेताओं में खुशी मिश्रा ने अंडर-14 के 37 से 40 किलोग्राम में स्वर्ण पदक, अर्पित चंद्र अंडर-14 बालक वर्ग में 37 से 40 किलोग्राम में स्वर्ण पदक, 50 से 53 किलोग्राम में शिवम कुमार ने रजत एवं 56 से 59 किलोग...