चाईबासा, नवम्बर 18 -- चाईबासा, संवाददाता। स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के तत्वावधान में दो दिवसीय पांचवां प. सिंहभूम चाईबासा जिला स्तरीय कराटे चैंपियनशिप का आयोजन चाईबासा संत जेवियर वेलफेयर सेंटर के कम्युनिटी हॉल में किया गया। रविवार को स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के अध्यक्ष सेंसाई पंकज कुमार के नेतृत्व में किया गया। प्रतियोगिता में जिले भर से करीब 225 कराटेकारों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि ओलंपिक एसोसिएशन पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के अध्यक्ष नितिन प्रकाश, विशिष्ट अतिथि ओलंपिक एसोसिएशन पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के वरीय उपाध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल एवं नीरज संदवार, जपान कराटे ऐसोसिएशन ऑफ इंडिया के झारखण्ड प्रदेश उपाध्यक्ष इरशाद अली, संत मेरी पब्लिक स्कूल चाईबासा के निदेशक आफताब...