मेरठ, दिसम्बर 6 -- सरधना। 15 नवंबर से 16 नवंबर तक आल इंडिया ट्रेडिशनल शोटो काय कराटे चैंपियनशिप का आयोजन नोएडा इंडोर स्टेडियम नोएडा में किया गया। जिसमें केके पब्लिक स्कूल सरधना के बैच 2022-23 के कक्षा 12 के छात्र हिमांशु चौहान पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी ग्राम पांचली बुजुर्ग ने अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराते हुए फाइनल मैच को जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसमें उन्हें संस्था की ओर से गोल्ड मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। शुक्रवार को हिमांशु चौहान के स्कूल आगमन पर स्कूल मैनेजर सुशील कुमार, सचिव संजीव कुमार व प्रधानाचार्य डॉ. उत्तम सिंह ने संयुक्त रूप से उनका स्वागत किया। हिमांशु चौहान ने अपने वक्तव्य में कहा कि मुझे इस स्कूल से बहुत स्नेह व सहयोग मिला। जिससे मैंने आज इस स्थान को प्राप्त किया। हिमांशु वर्...