पलामू, अप्रैल 30 -- मेदिनीनगर। संत मरियम स्कूल के चार कराटेकारों ने अनुपपुर मध्यप्रदेश में आयोजित नेशनल कराटे चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया है। खिलाड़ियों ने तीन गोल्ड मेडल एवं दो सिल्वर मेडल को अपने नाम किया। रितु राज, गौरव कुमार सिंह, को गोल्ड मेडल एवं अभिषेक कुमार तिवारी, आर्यन राज को सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ। यह चैम्पियनशिप इंटरनेशनल पिशुमाकू शोतो-कान कराटे फेडरेशन एवं इन्टरनेशनल टाईर्गस फुल कांन्टेक कराटे फेडरेशन के तत्वावधान में 27 अप्रैल को अनुपपुर के स्पोर्ट्स क्लब में आयोजन किया गया था। मुख्य कराटे प्रशिक्षक शिहान संतोष कुमार के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में टीम गयी थी। विद्यालय के चेयरमैन अविनाश देव ने सभी विजयी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए प्रोत्साहित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...