गाज़ियाबाद, नवम्बर 26 -- गाजियाबाद, संवाददाता। विश्व भारती स्कूल में एनसीआर ओपन कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। चैंपियनशिप में एनसीआर के कई स्कूलों ने प्रतिभाग किया। सभी स्कूलों को पीछे छोड़ते हुए विश्व भारती स्कूल पहले स्थान पर रहा। वहीं मदर मैरी स्कूल ने दूसरा और गाजियाबाद कराटे स्कूल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। गाजियाबाद कराटे स्कूल के शिहान नरेंद्र सिंह ने बताया कि उनके स्कूल से आराध्या कुमारी, आराध्या जोशी, जोया गौतम, अभिषेक राजपूत, जिया सिंह, इल्मा और वरदान कुलश्रेष्ठ ने स्वर्ण पदक जीता। मितांश रावत, रौनक सिंह और श्रेया चौधरी ने रजत पदक जीता। वहीं दिशा, प्राची और प्रिंस ने कांस्य पदक जीता। विश्व भारती स्कूल की प्रधानाचार्या डिंपल पुरी ने सभी खिलाड़ी और स्कूलों को शुभकामनाएं दी। चैंपियनशिप के आयोजन दीपक त्यागी रहे और सुनील कुमार...