लोहरदगा, फरवरी 15 -- कुडू, प्रतिनिधि। लोहरदगा कुडू प्रखण्ड के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शनिवार को स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष विकास शाहदेव, सचिव अनुराधा सिंह, प्रधानाचार्य रूपेश कुमार सिंह और सेंसई अमित सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान 10वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के साथ अंतर्राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन कर पदक प्राप्त करने वाली अनुष्का लोहरा, आर्या सिंह, गायत्री कुमारी और रिया कुमारी को सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रबंध समिति के अध्यक्ष विकास शाहदेव ने छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ खेल के क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर अपने साथ स्कूल परिवार और परिजनों का नाम रौशन करने का काम क...