फरीदाबाद, अक्टूबर 8 -- फरीदाबाद। स्मार्ट सिटी के खिलाड़ियों ने एसजीएफआई हरियाणा स्टेट कराटे चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया है। जिले के खिलाड़ियों ने अंडर-14, 17 और 19 आयुवर्ग में 25 पदक जीतकर गौरव बढ़ाया है। इनमें चार स्वर्ण पदक भी शामिल हैं। सभी विजेता खिलाड़ियों का जिला शिक्षा विभाग की ओर से स्वागत किया गया। सहायक शिक्षा अधिकारी हरबीर अधाना एवं सहायक मौलिक शिक्षा अधिकारी प्रेम शर्मा ने खिलाड़ियों को बधाई दी है। टीम के ओवर ऑल इंचार्ज सलमान अली ने बताया कि अंडर-14 आयु वर्ग की बालिकाओं प्रिस्पर्धा में 26 किलो में डीएवी स्कूल सेक्टर-37 की छात्रा ने लव्या जेमिनी ने कांस्य पदक हासिल किया। वहीं 38 किलो में राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-55 की रितिका, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एनआईटी की कोमल कुमारी...