दरभंगा, अगस्त 14 -- दरभंगा। कोलकाता में आयोजित नौवीं अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में दरभंगा के प्रेयांश ने स्वर्ण पदक जीतकर जिले और राज्य का नाम रोशन किया है। प्रेयांश ने यह पदक 16-17 उम्र वर्ग के पुरुषों के कुमिते-76 किलोग्राम वर्ग में प्राप्त किया है। गत 25 से 27 जुलाई तक आयोजित तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में भारत, नेपाल, बांग्लादेश, मलेशिया और इंडोनेशिया आदि देशों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। शहर के अललपट्टी निवासी व्यवसायी अमर कुमार के पुत्र प्रयांश सात वर्षों से कराटे कोच मुकेश मिश्रा के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण ले रहे हैं। पूर्व में भी राज्य और राष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिताओं में बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए पदक हासिल किए हैं। इस उपलब्धि पर कराटे एसोसिएशन ऑफ दरभंगा के मुख्य सलाहकार डॉ. निर्भय शंकर भारद्वाज एवं अध्यक्ष राजी...