मुरादाबाद, अगस्त 11 -- मुरादाबाद। जिले के कराटे खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर नाम रोशन किया है। 8 अगस्त से 10 अगस्त को दिल्ली के इंदौर स्टेडियम में ऑल इंडिया इंडिपेंडेंस कप कराटे चैंपियनशिप का आयोजन कराया गया, जिसमें मुरादाबाद के राघव गुलाटी ने 10 वर्ष आयु वर्ग, 40 किलो भार वर्ग से कम में कास्य पदक, अदिति मिश्र ,बालिका ,13 वर्ष आयु वर्ग , 40 किलो भार वर्ग से कम में कास्य पदक जीता। वहीं लैविश ने 13 वर्ष आयु वर्ग , 65 किलो भार वर्ग से कम में कास्य पदक, रोज़म खान,14 वर्ष आयु वर्ग , 54 किलो भार वर्ग से कम में कास्य पदक जीता। वहीं प्रज्वल राय ने 14 वर्ष आयु वर्ग में 57 किलो से कम भार वर्ग में रजत पदक प्राप्त कर मुरादाबाद का नाम रोशन किया। मुरादाबाद वापसी पर खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव डॉ़ अजय विक्रम पाठक ने सम्मानित...