रांची, मई 11 -- रांची, वरीय संवाददाता। स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ झारखंड की ओर से आयोजित तीन दिवसीय राज्यस्तरीय सब जूनियर कैडेट व जूनियर कराटे चैंपियनशिप का समापन रविवार को हो गया। खेलगांव के हरिवंश टाना भगत स्टेडियम में आयोजित इस प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों के प्रतिभागियों ने पदक जीते। इसमें स्वर्ण पदक जीतनेवाले खिलाड़ी देहरादून में होने वाले नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेंगे। समापन समारोह में कराटे इंडिया ऑर्गनेजेशन के अध्यक्ष हांशी भारत शर्मा, राज्य संघ के सीईओ केके सिंह, अध्यक्ष मानस सिन्हा, सचिव हेजाज असदक, रंजीत मेहता, संजय मिश्रा, नरेंद्र सिन्हा, शशि पांडे आदि ने विजेताओं को मेडल प्रदान किए। ये रहे स्वर्ण पदक विजेता स्वप्न कुमार महतो, सार्थक पांडे, मनीषा कुमारी, रानी कुमारी, श्वेता कुमारी, अरिसल होरो, सलोनी कुमारी, तवीशी वर्मा, वंद...