नोएडा, अक्टूबर 12 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल में रविवार को पांचवीं इनविटेशनल कराटे चैंपियनशिप- 2025 का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों व अकादमी से दो सौ से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि प्रभारी जिला खेल अधिकारी डॉ़ परवेज अली ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उत्तर प्रदेश शितोरियू कराटे एसोसिएशन के महासचिव विवेक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शितोरियू मार्शल आर्ट्स कराटे एसोसिएशन के तत्वावधान व शितोरियू कराटे एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के सहयोग से आयोजित इस स्पर्धा में कुमीते और काता वर्ग में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बालक व बालिका वर्ग की विभिन्न आयु वर्ग में वरेण्यम मिश्रा, माणिक कुकरेजा,आर्जव सिंह, अयान चौधरी, चेतना ...