एटा, जून 23 -- 16-17 जून को लुधियाना नगर पंजाब में दो दिवसीय उत्तर भारत आशिहारा कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के खिलाड़ियों की धूम रही। चैंपियनशिप में उत्तर भारत की 15 टीमों से करीब 300 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें जिले से 30 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिले के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 11 गोल्ड मेडल, 8 सिल्वर मेडल एवं 8 ब्रोंज मेडल जीते। चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल लालू यादव, सृष्टि पचौरी, शुभ्रा सिंह, शौर्य प्रताप सिंह, करन कुमार, वेदांश कुलश्रेष्ठ, आरब वार्ष्णेय, कुमार विहान, दिलीप राजपूत, हर्ष राजपूत एवं परिधी महाजन, सिल्वर मेडल लोकेंद्र कुमार, अव्यान गुप्ता, सचिन भाटी, दीप्ती कुमारी, सानविका सिंह, तपिश शाक्य, रजत शर्मा, अखंड प्रताप सिंह, ब्रोंज मेडल दक्ष महाजन, अरव राजपूत, शताक्षी द्विवेदी,...