सहारनपुर, अप्रैल 30 -- लखनऊ चौक स्टेडियम के लालजी टंडन बहुउद्देश्यीय हॉल में 25 से 27 अप्रैल तक आयोजित सब-जूनियर, कैडेट व जूनियर राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप में सहारनपुर की चार कराटे खिलाड़ियों ने भाग लिया। खिलाड़ी अंजू, प्रेरणा, साक्षी और सानिया ने कुमिते व काता दोनों वर्गों में शानदार प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों ने पहली बार राज्य स्तर पर भाग लेकर अनुभव प्राप्त किया और आगे पदक लाने का संकल्प लिया। डॉ भीमराव आंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम लौटने पर खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...