रांची, जून 25 -- खूंटी, संवाददाता। विजय कराटे एकेडमी खूंटी के तत्वावधान में आरसी बालक मध्य विद्यालय परिसर में कराटे ग्रेडेशन कैंप का आयोजन किया गया। इसमें सेंसाइ विजय कुमार द्वारा बच्चों का बेल्ट टेस्ट का प्रशिक्षण लिया गया। ऑरेंज बेल्ट पाने वाले विद्यार्थियों में सुभानी धनवार, अमन कुमार, काजल कुमारी, शीतल कुमारी, अतिरित साहू, परी, सक्षम कुमार, विशाल नाग, दुर्गा उरांव तथा अनुग्रह, येलो बेल्ट पाने वालों में संजय धनवार सृष्टि कुमारी, श्रेया इरगु, पलक साहू, गोविंदा कुमार, आदित्य शंकर, देबू प्रिया दास, दीप्ति प्रिया दास, ग्रीन बेल्ट पाने वाले विद्यार्थियों में शिवम कुमार, अंश कुमार, सोनी संध्या, इरगु, ब्लू बेल्ट पाने वालों में शिवम कुमार, पल्लवी कुमारी, सौरभ कुमार, अंजली कुमारी, प्रशंसा बरला, रेड बेल्ट पाने वाले विद्यार्थियों में बसंत सोय, मे...