मुजफ्फर नगर, जून 27 -- शहर के खिलाड़ी सार्थक आर्य का चयन यूरोप में 23 से 29 जून तक होने वाली वर्ल्ड कराटे फेडरेशन द्वारा कराटे यूथ लीक 1 पोरेक 2025 में होने पर पूरे देश के कराटे खिलाड़ियों में हर्ष की लहर दौड़ रही है। जिला कराटे एसोसिएशन ऑफ मुजफ्फरनगर के सचिव एवं इंटरनेशनल कराटे अकेडमी ऑफ इंडिया के डायरेक्टर शिहान वेदप्रकाश शर्मा ने बताया कि अब खेलों में भी खिलाड़ियों का भविष्य उज्जवल है और सार्थक आर्य उनकी कराटे अकेडमी के टॉप 10 खिलाड़ियों में से एक है तथा अनेकों राष्ट्रीय, अन्तर्राष्ट्रीय, यूनिवर्सिटी गेम्स आदि बड़ी कराटे प्रतियोगिता में पदक विजेता रहा है और अब विदेशों में भी दमदार प्रदर्शन कर भारत देश का नाम रोशन कर रहा है। अकेडमी के प्रशिक्षक अभिषेक शर्मा ने बताया कि उनकी एकेडमी के होनहार खिलाड़ी सार्थक ने कराटे चैंपियनशिप से पहले जापान के द...