बोकारो, जून 5 -- चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। 23वीं ऑल इंडिया टेन्शिनकान कराटे चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन करने वाली चंद्रपुरा की रहने वाली रियांशी चौधरी एवं रिधिमा चौधरी ने डीसी अजय नाथ झा से मुलाकात की। जिला खेल पदाधिकारी हेमलता बुन उपस्थित थी। डीसी ने दोनों कराटे खिलाड़ी बहनों को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दी। वह आगे और बेहतर करें जिले, राज्य व देश का नाम रौशन करें, इसके लिए शुभकामनाएं दी। जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि उत्तराखंड के मसूरी स्थित टाउन हाल में इस चैंपियनशिप का आयोजन 29 एवं 30 मई को हुआ था। जिसमें डीवीसी चंद्रपुरा कॉलोनी की रहने वाली दिल्ली पब्लिक स्कूल की छात्रा रियांशी चौधरी ने गोमिते में स्वर्ण पदक वेट ग्रुप 27 केली एवं रिधिमा चौधरी ने गोमिते में स्वर्ण पदक 32 किली अर्जित किया। दोनों के अभिभावक मनीष कुमार एवं अर्चना प्र...