गाज़ियाबाद, सितम्बर 21 -- गाजियाबाद। जिले कराटे खिलाड़ी आकांक्षा सिंह का चयन सीआईएसफ में हेड कांस्टेबल के पद पर हुआ है। आकांक्षा चयन खेलकूद कोटे से हुआ है। चयन होने के बाद आकांक्षा 22 सितंबर को प्रशिक्षण के लिए राजस्थान के कोटा के लिए रवाना होंगी। आकांक्षा ने बताया कि उन्होंने विजय नगर की एक अकादमी से कोच नीरज पाल से कराटे का प्रशिक्षण लिया है। आकांक्षा की इस उपलब्धि से उनके घर और अकादमी के साथी काफी खुश है। उनकी उपलब्धि पर रविवार को अकादमी में आकांक्षा को और उनके माता-पिता की तरफ से कोच नीरज पाल को पगड़ी पहनकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्रीचंद मास्टर, हरवीर सिंह, मुनेश देवी, कपिल शर्मा, बलवीर सिंह, जगपति देवी, राजेंद्र कुमार, धीरज पाल, सरला रसानिया, डॉ. प्रवीण कुमार और अकादमी के साथियों ने आकांक्षा को शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान...