प्रयागराज, अप्रैल 28 -- प्रयागराज के खिलाड़ियों ने वाराणसी में हुई कराटे प्रतियोगिता में छह स्वर्ण, पांच रजत और पांच कांस्य पदक अर्जित किए। उत्तर प्रदेश ड्रैगन मार्शल आर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव और कोच सुरेश चंद्रा के अनुसार झलवा की रेशू चौधरी को दो कांस्य, आत्मीयता वर्मा को दो रजत, क्रिस्टल सौम्या को एक स्वर्ण एवं एक रजत, कनिष्क पाल को एक स्वर्ण एवं एक कांस्य, श्रुति सिंह को एक स्वर्ण एवं एक कांस्य, जयवर्धन को एक स्वर्ण एवं एक रजत, अक्षत कुशवाहा को एक स्वर्ण एवं एक रजत और सीएटीसी एयरपोर्ट बमरौली की सांवी सिंह चौहान को एक स्वर्ण एवं एक कांस्य पदक मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...