बगहा, मई 4 -- कराटे ऐसा खेल है जिससे कि न सिर्फ खिलाड़ियों का फिटनेस बेहतर होता है, बल्कि खिलाड़ी मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत भी होते हैं। छोटे बच्चों से लेकर किशोर तक कराटे की ट्रेनिंग लेते हैं। लेकिन सुविधाओं के अभाव की वजह से इस खेल में जिले को मेडल नहीं मिल रहा। नगर के खेल भवन के एक हाॅल में जिले भर के खिलाड़ी कराटे की ट्रेनिंग लेते हैं। कुछ बच्चों ने प्रतियोगिता में मेडल भी जीता है, लेकिन बेहतर प्रशिक्षण और सरकारी सहायता नहीं मिलने के कारण वे आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं। बहुत मेहनत करने के बाद भी खिलाड़ी राज्य स्तर तक ही पहुंच पा रहे हैं। खेल विभाग ने उन्हें प्रैक्टिस करने के लिए हाॅल उपलब्ध करा दिया है। लेकिन वहां स्वच्छ पानी की व्यवस्था नहीं है। प्रशिक्षण के लिए खिलाड़ियों को मैट की जरूरत होती है। लेकिन मैट की व्यवस्था खेल विभाग की ...