मेरठ, दिसम्बर 30 -- कराटे खिलाड़ियों को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से कराटे डू एसोसिएशन द्वारा गढ़ रोड स्थित होटल यदु में सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को एसोसिएशन सदस्यों ने वार्ता कर सेमिनार के बारे में जानकारी दी। पदाधिकारियों दिलीप कश्यप और बिशन सिंह खड़का ने बताया यह सेमिनार दो जनवरी तक आयोजित होगा। खिलाड़ियों को कराटे की तकनीकी प्रशिक्षण के साथ आत्मनिर्भर बनाने के पहलुओं पर मार्गदर्शन दिया जाएगा। खिलाड़ियों को सिखाया जाएगा कराटे को करियर और रोजगार से भी जोड़ सकें। बिशन सिंह ने बताया आत्मरक्षा, फिटनेस, अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और मानसिक मजबूती पर विशेष सत्र आयोजित होंगे। खिलाड़ियों को कोचिंग, रेफरी, फिटनेस ट्रेनर और सेल्फ डिफेंस इंस्ट्रक्टर जैसे विकल्पों के बारे में जानकारी दी जाएगी।...