नोएडा, सितम्बर 30 -- नोएडा। एमिटी विश्वविद्यालय में मंगलवार को स्तर 84 किलो, 68 किलो, -84 किलो में पुरुषों और महिलाओं के फाइनल कराटे प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। पुरुषों की (84 )किलो ग्राम वर्ग की प्रतियोगिता में एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ अप्लाइड साइंसेज के क्षितिज ने एमिटी लॉ स्कूल नोएडा के अभय के बीच मुकाबले हुए। इनमें क्षितिज ने 16 और अभय ने छह प्वाइंट बनाए। इसी तरह महिलाओं की 68 किलो ग्राम वर्ग की प्रतियोगिता में एमिटी कॉलेज ऑफ कार्मस एंड फांइनेस की रीवा और एमिटी स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की अपूर्वा के बीच मुकाबला हुआ। रीवा ने नौ प्वाइंट और अपूर्वा ने मात्र एक प्वाइंट बनाया। पुरुषों की 84 किलो ग्राम वर्ग की प्रतियोगिता का मुकाबला एमिटी स्कूल ऑफ इंजीनियिरिंग एंड टेक्नोलॉजी के अभिजित और एमिटी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड फांइनेंस के यमन के मध्...