औरंगाबाद, फरवरी 1 -- स्कूली बच्चियों को कराटे की ट्रेनिंग देकर लक्ष्मी बाई बनाने की कवायद में विभाग जुटा है। रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण योजना के तहत उन्हें 24 दिनों की ट्रेनिंग दी जा रही है। कुटुंबा के प्लस टू हाई स्कूल में शुक्रवार को हेडमास्टर डॉ रामकिशोर की देखरेख में इस ट्रेनिंग की शुरुआत हुई। प्रशिक्षक पवन कुमार ने बताया कि बच्चियों को इस ट्रेनिंग में विकट परिस्थिति में मुकाबला करने के गुर सिखाए जा रहे हैं। ट्रेनिंग प्राप्त करने के बाद उनका आत्मबल बढ़ेगा और वे खुद की रक्षा कर पाने में सक्षम होगी। प्रतिदिन डेढ़ घंटे की ट्रेनिंग उन्हें दी जा रही है। उन्होंने बताया कि 24 दिनों की ट्रेनिंग में दो सर्वश्रेष्ठ बच्चियों को चुना जाएगा, जो विद्यालय के लिए ट्रेनर का काम करेंगी। चयनित बच्चियों के द्वारा पुनः 66 दिनों का ट्रेनिंग प्रोग...