नई दिल्ली, मई 13 -- अजय देवगन और काजोल के बेटे युग देवगन भी अब अपना फिल्मी डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म कराटे किड: लीजेंड्स के हिंदी वर्जन में युग अपने पिता अजय देवगन के साथ अपनी आवाज में किरदार डब करेंगे। खास बात ये है कि इस फिल्म में जैकी चैन, बेन वांग और नियल लारुसो लीड रोल में होंगे। अजय देवगन फिल्म कराटे में आइकॉनिक जैकी चैन के किरदार मिस्टर हैन को अपनी आवाज देंगे, जबकि युग की आवाज ली फोंग के रूप में सुनाई देगी। अजय देवगन ने पहले भी साउथ फिल्म एक्टर्स के लिए अपनी आवाज दी है। लेकिन ये पहला मौका है जब वो किसी इंटरनेशनल फिल्म के किरदार के लिए अपनी आवाज देंगे।अजय देवगन और युग देवगन की आवाज का जादू फिल्म के प्रोड्यूसर्स, सोनी पिक्चर्स इंडिया ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर अजय और युग की एक प्यारी तस्वीर के साथ या जानकारी दी है कि दोनों की आ...