देहरादून, नवम्बर 6 -- आमवाला तरला स्थित बहुउद्देशीय हॉल में आयोजित तीन दिवसीय 5वें उत्तराखंड कराटे कप 2025 में शिवालिक एकेडमी के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में आस्‍तिक चौहान ने 2 स्वर्ण व 1 कांस्य, अनीकेत कुंवर ने 2 स्वर्ण व 1 रजत, दिव्यांशी व शिवानिया थापा ने 2-2 स्वर्ण, लक्ष्मी श्रेष्ठ ने 1 स्वर्ण व 1 कांस्य, आयुष कुमार दास ने 1 स्वर्ण व 1 रजत, स्वस्तिका पोद्दार ने 1 रजत व 1 कांस्य, सार्थक राणा ने 1 रजत, हार्दिक सिंह ने 1 रजत व 1 कांस्य, जबकि अक्ष कथैत, शिवम नेगी, अवनी तोमर ने 1-1 कांस्य पदक और अक्षित थापा ने 1 स्वर्ण व 1 कांस्य पदक अपने नाम किया। अनुशिका पाल, हार्दिक रावत और पार्थ को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र मिला। विद्यालय प्रबंधन और प्रधानाचार्य ने सभी विजेता खिलाड़ियों, कराटे कोच बिट्टू विशान क्षेत्री को बधाई द...