हजारीबाग, मई 16 -- हजारीबाग प्रतिनिधि खेलगांव स्टेडियम में 9 से 11 मई तक आयोजित राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता में हज़ारीबाग के कराटेकाओं ने शानदार प्रदर्शन किया है। इसमें कुल 6 स्वर्ण, 3 रजत और 11 कांस्य पदक अपने नाम किए। यह प्रतियोगिता आगामी 11 से 15 जून तक उत्तराखंड के देहरादून में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता के लिए चयन प्रक्रिया का हिस्सा थी। स्वर्ण पदक विजेता में अमन गोस्वामी, ओम कुमार महतो, रामानुजन(2 स्वर्ण), सुमन कुमारी और दिव्यांश सिंह शामिल है। रजत पदक विजेता सुमन कुमारी, अंकित यादव और अनन्या सिंह कांस्य पदक विजेता में विशाल, अमन, ओम, अनन्या, अंशिका, अबान, हर्षवर्धन, प्रियांशु और राज कुमार है। इस शानदार प्रदर्शन में मुकेश कराटे अकादमी के खिलाड़ियों ने विशेष योगदान दिया। अकादमी के खिलाड़ियों ने 5 स्वर्ण, 1 रजत और ...