रांची, जून 29 -- रांची। शोतोकान कराटे डो फेडरेशन ऑफ इंडिया (शोकफ) के श्री अरविंदो सोसाइटी कराटे सेंटर में रविवार को विशेष कराटे प्रशिक्षण सह ग्रेडेशन का आयोजन किया गया। शिविर में जिले के विभिन्न सेंटर के 276 कराटेकरों ने भाग लिया। शोकफ के मुख्य कराटे प्रशिक्षक व मुख्य टेक्निकल डायरेक्टर हंसी मानस सिन्हा ने सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी। इसके बाद व्हाइट बेल्ट से ब्राउन बेल्ट तक के कराटेकारों का ग्रेडेशन किया गया। बेल्ट ग्रेडेशन में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सोसाइटी हेसल ब्रांच के सचिव रमेश भाई द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। मौकेप शिहान रीतेश कुमार बॉबी, शिहान संजय मिश्रा, अमर वर्मा, प्रेम वर्मा, शिहान राज किशोर मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...