कानपुर, नवम्बर 24 -- आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान' के अभियान 'बोले कानपुर' का सोमवार को बड़ा असर हुआ। कराचीखाना के लोगों ने तब राहत की सांस ली जब स्प्रिंकलर मशीन से नगर निगम की टीमों ने विभिन्न मार्गों पर पानी का छिड़काव किया। इससे धूल का गुबार खत्म हो गया। पर्यावरण अभियंता मीनाक्षी अग्रवाल ने निर्देश दिया है कि इन मशीनों का इस इलाके में रोजाना इस्तेमाल होगा ताकि लोग चैन से रह सकें। 'हिन्दुस्तान' ने 'बोले कानपुर' पेज पर रविवार के अंक में 'सांस लेना दुश्वार...उड़ता धूल का गुबार' शीर्षक से कराचीखाना के निवासियों की शिकायत प्रकाशित की थी। इसे नगर निगम ने गंभीरता से लिया। लोगों का कहना था कि खुदाई और निर्माण से रोजाना धूल उड़ रही है और सांस लेना मुश्किल हो गया है। पर्यावरण अभियंता ने मशीनों संग टीमें भेजकर लोगों की शिकायतें दूर कराईं। वहीं प्...