लखनऊ, सितम्बर 9 -- पूर्वोत्तर मंडल के महाप्रबंधक(जीएम) उदय बोरवणकर ने रेलवे स्टेशनों पर कराए जा रहे विकास कार्यों को समय से मानक के अनुसार करने का निर्देश अधिकारियों को दिया। यात्री सुविधाओं और विकास परियोजनाओं पर विशेष जोर देने को कहा। यह निर्देश उन्होंने सिटी स्टेशन और लखनऊ जंक्शन पर कराए जा रहे विकास कार्यों के निरीक्षण के दौरान दिए। उन्होंने मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/आरएसपी नरेंद्र सिंह एवं डीआरएम गौरव अग्रवाल के साथ सिटी स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे पुनर्विकास कार्यों को देखा। सर्कुलेटिंग एरिया, बुकिंग ऑफिस, वीआईपी रूम, वातानुकूलित प्रतीक्षालय, बेबी फीडिंग बूथ, अनारक्षित टिकट खिड़की, स्टेशन प्लेटफॉर्म, प्लेटफॉर्म लाइटिंग, फसाड लाइटिंग और द्वितीय प्रवेश द्वार पर हो रहे विकास कार्यों की प्रगति जानी। उन्होंने गुणवत्ता...