बिहारशरीफ, नवम्बर 21 -- हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव : कराएंगे फॉर्म रजिस्ट्री, तभी मिलेगी किसान सम्मान की 22वीं किस्त एक लाख 74 हजार 784 अन्नदाता योजना से हो रहे हैं लाभान्वित अबतक महज 19 हजार 797 किसानों के ही बने हैं यूनिक आईडी सुस्त पड़ी प्रक्रिया को रफ्तार देने की कवायद में जुटा जिला कृषि विभाग फोटो किसान : खेत में काम करते किसान। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। मनमानी और लापरवाही नहीं चलेगी। पीएम किसान योजना की अगली किस्त (22वीं) लेनी है तो प्रत्येक लाभुक किसान को फॉर्म रजिस्ट्री हर हाल में करना होगा। वरना, साल में तीन किस्तों में मिलने वाले छह हजार रुपए के लाभ से वंचित रहना पड़ सकता है। नालंदा के कुल 20 प्रखंडों को मिलाकर करीब एक लाख 74 हजार 784 अन्नदाता किसान सम्मान निधि योजना से निबंधित हैं। लेकिन, अबतक महज 19 हजार 797 किसानों का ही फॉ...