चक्रधरपुर, अक्टूबर 24 -- बंदगांव। मां काली पूजा के अवसर पर गुरुवार को कराईकेला के बाउरीसाई काली मंदिर परिसर में अग्नि परीक्षा एवं रंजनी फोड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सैकड़ों भक्तो ने गाजे बाजे के साथ बाउरासाई तालाब से स्नान कर पूजा अर्चना किया। इस दौरान भक्तो ने कलष यात्रा निकाला। मंदिर परिसर पहुंच कर श्रद्धालु पूजा अर्चना की। पूजा के बाद 80 भक्तों ने जलते आग के अंगारो पर नंगे पांव चले। वहीं कील से छह भक्तो ने शरीर पर छेदन कर रंजनी फोडा का परपंरा को निभाया। अग्नी परिक्षा के बाद परासर महतो के नेतृत्व में छह भक्तों ने अपने बांह पर लोहे के नुकीले कील पर छेदन कर काइस घांस को आर पार किया। जिसके बाद बांह में छेदे गये भक्ता को श्रद्धालुओ द्वारा काइस घांस के सहारे खीचते हुए मंदिर पहुंचे। इस दौरान भक्तो ने गाजे बाजे के साथ बाउरीसाई उपर टोला से ...