चक्रधरपुर, मई 4 -- बंदगांव- चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र के बंदगांव प्रखंड के कराईकेला एवं नकटी में करोडों रुपये की लागत से सड़क,गार्डवाल एवं पुलिया का रविवार को विधायक सुखराम उरांव ने विधिवत से शिलान्यास किया। विधायक सुखराम उरांव ने बंदगांव प्रखंड के नकटी में सड़क एवं कराईकेला पंचायत के आहार बांध में गार्डवाल एवं पुलिया का शिलान्यास नारियल फोड़ कर किया। तीनों कार्य सड़क ,गार्डवाल एवं पुलिया डिएमएफटी द्वारा कराया जाएगा। इस मौके पर विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास तीव्र गति से किया जा रहा है।उन्होंने कहा ग्रामीणों की मांग को प्राथमिकता दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में बंदगांव प्रखंड में और कई योजनाओं का भूमि पूजन किया जाएगा। अब भी कई सड़कों तथा पुल पुलिया का निर्माण कराया जाएगा। जिससे इस क्षेत्र...