चक्रधरपुर, नवम्बर 11 -- बंदगांव, संवाददाता। कराईकेला पंचायत में बाल अधिकार सुरक्षा मंच की एक बैठक अध्यक्ष तीरथ जामुदा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बाल दिवस, विश्व बाल अधिकार दिवस, बाल अधिकार सुरक्षा मंच का पंचायत स्तरीय विस्तार करना, बाल अधिकार सुरक्षा मंच का प्रशिक्षण करना, नशा मुक्ति को समाज से दूर करना आदि पर चर्चा की गई। बैठक में बंदगांव प्रखंड के विधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई, लांडूपदा मुखिया कुश पूर्ति, पंचायत समिति सदस्य मंगल सिंह बोदरा एवं अन्य गांव से आए हुए सम्मानित मुंडा, मानकी, वार्ड मेंबर, एसएमसी अध्यक्ष, यूथ एवं एस्पायर कर्मी उपस्थित हुए। बैठक में तीरथ जामुदा ने कहा हमारे क्षेत्र में बच्चों को अधिकार को लेकर विभिन्न प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। अधिकार को लेकर सुरक्षा मंच को मजबूत करना होगा एवं पंचायत स्तरीय...