चक्रधरपुर, दिसम्बर 4 -- बंदगांव,संवाददाता। कराईकेला पंचायत के कराइकेला नायक टोली में झालसा रांची के निर्देशानुसार अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस मनाया गया। इसमें बताया गया कि नालसा स्कीम के तहत मानसिक बीमारी और बौद्धिक विकलांगता वाले व्यक्तियों के लिए कानूनी सेवाएं योजना 2024 के अंतर्गत जो मानसिक बीमारी और बौद्धिक विकलांगता वाले व्यक्तियों के अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करती है। ऐसे व्यक्तियों की जरूरत को पूरा करने के लिए कानूनी सेवाओं को प्रदान करती है, यह सुनिश्चित करती है की विधिक सेवाएं ऐसे व्यक्तियों की विधिक एवं सामाजिक आवश्यकताओं के प्रति उत्तरदयी हो। उनके अधिकार सुरक्षित रहें और वह न्याय प्रणाली तक प्रभावी और सम्मानजनक तरीके से पहुंच सके. इसके अतिरिक्त नालसा बच्चों के लिए बाल अनुकूल सेवाएं योजना 2024 में विकलांग बच्चों सहित सभी बच्...