चक्रधरपुर, नवम्बर 12 -- बंदगांव, संवाददाता। झारखंड स्थापना के 25 वर्ष होने पर राज्य में झारखंड की रजत जयंती समारोह मनाया जा रहा है, इसको लेकर आज कराईकेला पंचायत में भी मनाया गया। झारखंड की रजत जयंती समारोह में पंचायत के मुखिया गीता बानरा के नेतृत्व में पंचायत के विभिन्न गांव में प्रभात फेरी निकाला गया। जिसमें मनरेगा योजना के विशेषता के बारे में लोगों जानकारी देकर जागरूक किया गया। साथ ही साथ अबुआ आवास योजना से बने घर का गृह प्रवेश किया गया। इस मौके पर लाभुकों के बीच जॉब कार्ड एवं अबुवा आवास का स्वीकृति पत्र दिया गया। मौके पर मुखिया गीता बानरा, पंचायत समिति सदस्य तीरथ जामुदा, पंचायत सेवक हुषिकेश नायक, नोडल लाल बाबू दास, रोजगार सेवक मुकेश साहू, सूरज कालिंदी समेत अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...