चक्रधरपुर, अप्रैल 24 -- वंदगांव।बंदगांव प्रखण्ड के ग्राम पंचायत कार्यालय मे राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस के उपलक्ष्य मे सुबह पंचायत भवन से प्रभात फेरी निकाली गई तथा पंचायत भवन प्रांगण मे स्वच्छता का शपथ प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक सदानन्द होता ने दिलाया ।इस अवसर पर पंचायत समिति के सदस्य तिरथ जामुदा ने कहा की 1993 मे संविधान के 73 वाँ संशोधन के लागू होने के याद मे मनाया जाता है इससे संशोधन पंचायतो को संवैधानिक दर्जा प्राप्त करता है। इसका उद्देश्य लोकतंत्र को जमीन स्तर तक मजबूत करना है आज के दिन देशभर मे स्थानीय स्वशासन और ग्रामीण विकास पर चर्चा होती है। इस अवसर मुंडा सिद्धनाथ प्रधान रामचंद्र प्रधान सहदेव महतो प्रखंड कृषि पदाधिकारी लालसिंह भूमिज जगन्नाथ मुंडा लाल बाबू दास हृषिकेश नायक नसीम अहमद भीष्मदेव प्रधान राजकुमार महतो सुरज कालिन्दी रविचं...