चक्रधरपुर, अगस्त 3 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अजय कुमार महतो ने पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा है। इसमें कराईकेला-केरा मार्ग की जर्जर हालत को देखते हुए शीघ्र मरम्मत की मांग की गई है। मांग पत्र में कहा गया है कि केरा एक प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल है, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु इसी रास्ते से आते-जाते हैं। इसके अलावा इस सड़क से आसपास के करीब पचास गांवों के लोग और स्कूली बच्चे भी आवाजाही करते हैं। अजय महतो ने कहा कि सड़क पहले से ही खराब थी, लेकिन अब बारिश के कारण जलभराव की स्थिति बन गई है। इससे लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतें हो रही हैं। गौरतलब है कि पूर्व में जेएलकेएम के कार्यकर्ताओं ने इसी सड़क पर धान रोप कर प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराया था। अब...