चक्रधरपुर, सितम्बर 21 -- बंदगांव। कराईकेला पंचायत के आहार बांध के समीप डीएमएफटी फंड से फूलचंद महतो के खेत से लेकर पदलोचन के खेत तक 2650 फीट नाली का मरम्मती कार्य का शिलान्यास जिप सदस्य बसंती पूर्ति, विधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई, मुखिया गीता बानरा ने संयुक्त रूप से पूजा अर्चना एवं नारियल फोड़ कर किया। इस मौके पर जीप सदस्य बसंती पूर्ति ने कहा कि किसानों द्वारा यहां नाली मरम्मत की मांग वर्षो से की जा रही थी। नाली मरम्मती हो जाने से आहार बांध का पानी किसानों के खेतों में पहुंचेगी और किसान सालों पर खेती कर पाएंगे। मौके पर अरूप चटर्जी, बाबूराम बानरा, रंजीत मंडल, सुबास कालन्दी, राजेश नायक, दिउरी छोटे नायक, दुम्भी सुरीन, बाबानाथ सारंगि, बीरू त्रिपाठी, भोला महतो, सूरज सिंह,अमर कुमार समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...