चक्रधरपुर, सितम्बर 10 -- बंदगांव,संवाददाता बंदगांव प्रखंड के कराईकेला पंचायत भवन परिसर में मंगलवार को कराईकेलाआजीविका महिला संकुल संगठन का वार्षिक आम सभा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बीपीएम धनेश्वर उरांव, मुखिया कुश पूर्ति,पंसस तिरथ जामुदा, मुखिया सुखमती जोंको,डीईओ सुभाषित साहू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। महिलाओं ने स्वागत गान गाकर अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान मुखिया कुश पूर्ति ने कहा कि झारखंड सरकार जेएसएलपीएस के माध्यम से सखी महिला मंडल का गठन कर उनको ग्रामीण स्तर पर आजीविका चलाने का जो कार्य किया जा रहा है वह काफी सराहनीय है। उन्होंने महिलाओं से आग्रह करते हुए कहा कि इस तरह के छोटे-छोटे समूह बनाकर महिलाएं आत्मनिर्भर हो सकती हैं। वहीं पंचायत समिति सदस्य तिरथ जामुदा ने कहा कि झारखंड सरकार ने महिलाओं क...