चक्रधरपुर, अक्टूबर 7 -- बंदगांव, संवाददाता। कराईकेला में रविवार की देर रात्रि पौने 10 बजे सड़क दुर्घटना में 40 वर्षीय झारखंड नायक की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। सोमवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने कराईकेला थाना के पास सुबह 9 बजे एनएच 75 ई चक्रधरपुर-रांची मुख्य मार्ग जाम कर दिया। सड़क जाम होने के बाद चक्रधरपुर-रांची मुख्य पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया। इधर सड़क जाम होने की सूचना में एएसपी शिवम प्रकाश तथा बंदगांव बीडीओ भीषम कुमार कराईकेला पहुंचे और जामकर्ताओं से वार्ता की। करीबन तीन घंटे के बाद दोपहर 12 बजे ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया। वहीं बीडीओ ने मृतक के परिजन को 5 हजार रुपये एवं अन्य सहयोग राशि लिखित रूप से शीघ्र देने की बात कही। मौके पर एएसपी शिवम प्रकाश ने कहा कि दोषी व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई की जाए...