मधुबनी, नवम्बर 3 -- मधेपुर, निज संवाददाता। मधेपुर प्रखंड के करहारा गांव में गोपाष्टमी महोत्सव के दौरान तीन दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित हुआ। प्रतियोगिता के अंतिम दिन रविवार शाम कई मुकाबले हुये। अखाड़े के चारों तरफ मौजूद हजारों की भीड़ ने रोमांचक मुकाबले का भरपूर लुत्फ उठाया। महिला एवं पुरुष पहलवानों का कुश्ती देखने गोपाष्टमी स्थल खचाखच भरा था। कुछ मुकाबले अणिर्नीत रहे। बिहार, राजस्थान, दिल्ली, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरियाणा सहित देश के अन्य राज्यों के अलावे नेपाल राष्ट्र के नामचीन पहलवान कुश्ती प्रतियोगिता में आमंत्रित थे। दंगल प्रतियोगिता के अंतिम दिन तीन दर्जन मुकाबले हुये। अंतिम दिन पुरुषों में बाबर पहलवान, आशीष पहलवान, मो आलम, विमल यादव, राहुल थापा, नरसिम्हा, फूलो पहलवान सहित अन्य ने कुश्ती के दौरान शानदार कला-कौशल का प्रदर...