औरंगाबाद, दिसम्बर 31 -- जम्होर थाना क्षेत्र के करहारा गांव के आहर से पुलिस ने एक मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति का शव बरामद किया है। मृतक की पहचान बारूण थाना क्षेत्र के टेंगरा गांव निवासी भागवत सिंह के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष राज किशोर प्रसाद ने बताया कि बुधवार को सूचना मिली कि करहारा गांव के आहर में एक व्यक्ति का शव पड़ा है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आस-पास के लोगों की मदद से पहचान कराई। मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त था और परिजनों की ओर से अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...