मैनपुरी, दिसम्बर 2 -- तहसील करहल में निर्वाचक नामावलियों के प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा करने पहुंचे डीएम अंजनी कुमार सिंह ने बीएलओ व सुपरवाइजरों से बात की। कहा कि चुनाव आयोग द्वारा बढ़ाई गई अवधि के अनुसार पुनरीक्षण कार्य 11 दिसंबर तक हर हाल में शत-प्रतिशत पूरा किया जाए। जिन बीएलओ और सुपरवाइजरों की गणना प्रपत्रों के संकलन और डिजिटलाइजेशन की प्रगति 75 प्रतिशत से कम है, वे तुरंत कार्य में तेजी लाएं। डीएम ने दो दिनों के भीतर मतदाता सूची से संबंधित शेष कार्य पूरा करने पर जोर दिया तथा मैपिंग को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। निर्देश दिया कि जिन मतदाताओं का निधन हो चुका है या जो स्थायी रूप से स्थानांतरित हो गए हैं, उनकी प्रविष्टियों पर विशेष ध्यान दिया जाए। क्षेत्र के 447 बीएलओ में से 53 ने शत-प्रतिशत तथा 92 ने 90 प्रतिशत से अधिक प्रपत्र संकलित...