मैनपुरी, दिसम्बर 28 -- प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के तत्वावधान में भोगांव के रामलीला मैदान पर बेसिक प्रीमियर लीग आयोजित हो रहा है। खेले गए दो रोमांचक मैचों में करहल थंडर्स और बेवर बेसिक दबंग ने जीत दर्ज की। पहले मैच में करहल थंडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में दो विकेट खोकर 233 रन बनाए। नमन तिवारी ने 101, अनुज अवतार ने 69 और लक्ष्मण ने 30 रन बनाए। बेसिक धुरंधर ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 15 ओवर में 170 रन ही बना पाए। गौरव ने 31, विक्रम ने 37 और मनोज ने 36 रन बनाए। करहल के नितिन यादव ने 3 और अभिषेक ने 2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नमन तिवारी को लखन भदौरिया द्वारा दिया गया। दूसरे मैच में जागीर किंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए 15 ओवर में 120 रन बनाए। अनुरुद्ध ने 29 और रजत चौहान ने 20 रन किए। ललित मोहन ...