बांका, अगस्त 7 -- बांका, निज संवाददाता। बांका राजद की महिला जिलाध्यक्ष कंचन कुमारी के नेतृत्व में बुधवार को नगर परिषद क्षेत्र के करहरिया मुहल्ले में हरिजन टोला के महिलाओं के बीच जाकर राजद नेत्रियों की टोली द्वारा माई बहिन योजना का प्रचार प्रसार किया गया।साथ ही सभी महिलाओं से एक फॉर्म का फॉर्मेट भरवाकर भी जमा लिया गया।महिला जिलाध्यक्ष कंचन कुमारी ने बताया कि तेजस्वी यादव के निर्देश पर 18वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को 2500 महीना दिए जाने वाली सम्मान योजना की जानकारी उनके टीम द्वारा घर घर जाकर प्रत्येक मुहल्ले में दी जा रही है।इसी कड़ी में करहरिया दलित बस्ती के परिवारों में भी महिलाओं को योजना का लाभ दिलाने के लिए आवेदन कराया गया है ताकि तेजस्वी यादव के सरकार में आने पर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने केलिए आर्थिक सहायता प्रतिमाह दिया जा सके।

हिंदी...