सहरसा, जनवरी 2 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र के पूर्वी कोसी तटबंध के भीतर रहने वाली बड़ी आबादी को गुरुवार को आवागमन की बड़ी सौगात मिली। कोसी नदी के करहरा घाट पर जनसहयोग एवं निजी प्रयास से निर्मित चचरी पुल का गुरुवार शाम करीब चार बजे विधिवत उद्घाटन किया गया। सांसद प्रतिनिधि सह भाजपा नेता रितेश रंजन एवं वीआईपी नेता मिथिलेश विजय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर पुल को आम लोगों के लिए समर्पित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। सुभाष घाट सह करहरा घाट पर बना यह चचरी पुल लगभग 550 फीट लंबा और 10 फीट चौड़ा है। स्थानीय नाविकों एवं ग्रामीणों के अनुसार, इसके निर्माण में करीब 11 लाख रुपये की लागत आई है। बीते एक माह से 25 कारीगर और 15-20 मजदूर दिन-रात मेहनत कर पुल निर्माण कार्य में जुटे रहे, जिसके पर...