गिरडीह, नवम्बर 3 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के करहरबरी गांव स्थित बड़की पोखर में नहाने के दौरान डूबने से सात साल के एक बच्चे की मौत हो गई। मृतक बच्चा महेशलुंडी निवासी पवन राणा का 7 वर्षीय पुत्र हेमंत कुमार राणा है। यह घटना रविवार शाम को हुई है। बच्चे की मौत के बाद घरवालों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। माता-पिता की रुलाई से परिजनों व पड़ोसियों की आंखें गीली हो गई है। जानकारी के मुताबिक, महेशलुंडी निवासी पवन राणा की पत्नी अपने बेटे हेमंत के साथ देव उठनी पर्व के मौके पर स्नान करने बड़की पोखर गई थी। वह अन्य महिलाओं के साथ नहा रही थी। साथ में उसका बेटा हेमंत भी नहा रहा था। इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया। उसे डूबते देखकर महिलाओं ने हो हल्ला करना शुरु किया। जिसके बाद कुछ युवक और महिलाएं बच्चे को बचाने के लिए तालाब में उतर गए और बच्चे...