सीवान, जून 12 -- गोपालपुर/हुसैनगंज, एक संवाददाता। प्रखंड के करहनु स्थित पीएसएस से आज गुरुवार को सुबह 8 बजे से साढ़े दस बजे तक बिजली बाधित रहेगी। इस संबंध में हुसैनगंज प्रखंड जेई इंद्रजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि महावीरा कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा रघुनाथपुर से करहनु पीएसएस के मध्य 33 केवी में बिजली का कार्य होगा जिस कारण बिजली की सप्लाई नहीं हो पाएगी। इस कारण करहनु पीएसएस के सभी चारों फीडर, हबीबनगर, शहबाजपुर, मचकना एवं प्रतापपुर फीडर की बिजली अधिकतम ढाई घंटे के लिए बिजली की सप्लाई बाधित रहेगी। इस कारण आम ग्रामीणों को बिजली नहीं रहने से कुछ समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं किन्तु पूर्व में सूचित होने पर ग्रामीण जरूरी कार्यों को वक्त पर पूरा कर लेंगे जिनसे बिजली नहीं रहने के दौरान उन्हें अधिक समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।

हिंदी हिन...