गया, जुलाई 23 -- प्रखंड के करहट्टा पंचायत स्थित आजाद बिगहा गांव में बुधवार को यूनिसेफ की टीम ने दौरा कर बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण की स्थिति का जायजा लिया। टीम ने आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों से मिलकर उनकी स्थिति जानी और ग्रामीणों से बातचीत कर समस्याएं समझीं। यूनिसेफ की बिहार चीफ मार्गरेट गुआड़ा, यूपी चीफ ज़कारी एडम, सेंट्रल हेड सोलेदाद ह्यरेरो सहित कई अधिकारी मौजूद थे। अधिकारियों ने कहा कि यूनिसेफ का उद्देश्य सुदूरवर्ती क्षेत्रों के बच्चों को भी समान विकास के अवसर उपलब्ध कराना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...