सीवान, नवम्बर 17 -- दरौंदा, एक संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव में दरौंदा विधानसभा क्षेत्र संख्या 109 से नव निर्वाचित भाजपा विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह का शनिवार को करसौत में भव्य स्वागत किया गया। तीसरी बार चुनाव जीतने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने लायक है। नवनिर्वाचित विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह शनिवार की देर शाम करसौत गांव स्थित काली मंदिर में चुनाव जीतने के बाद पूजा अर्चना करने आए थे। पूजा अर्चना करने के बाद वह स्थानीय मुखिया रामकृष्ण सिंह काका के निवास पर पहुंचे। जहां मुखिया ने उन्हें शॉल से सम्मानित किया। इस दौरान पूछे जाने पर नवनिर्वाचित विधायक ने बताया कि यह जीत दरौंदा की जनता और एनडीए की जीत है। मैं तो एक एनडीए का कार्यकर्ता हूं। मैं तो दरौंदा का बेटा बनकर काम करूंगा। उनके तीसरी बार चुनाव जीतने के बाद ...